आखिर 20 वर्ष की लड़की किसी 52 वर्ष के अंकल से कैसे प्यार कर सकती है? पढ़े पूरी खबर

52 Year Old Man Marries 20 Year Old Girl: प्यार-इश्क और मोहब्बत को लेकर अनेक कसीदे शायरों ने पढ़े हैं। कहते हैं कि जिसे प्यार होता है, वही इसका जुनून समझ पाता है। वैसे एक और जुमला प्रसिद्ध है कि प्यार अंधा होता है। इस कहावत को ज़मीन पर उतारकर दिखाया है पाक के एक जोड़े ने, जिनकी लवस्टोरी (Weird Love Story) खासी प्रसिद्ध हो रही है। लोग ये समझ ही नहीं पा रहे हैं कि आखिर 20 वर्ष की लड़की किसी 52 वर्ष के अंकल से कैसे प्यार (Unique Marriage in Pakistan) कर सकती है?
ये कहानी बहुत दिलचस्प है क्योंकि लड़की स्वयं अपने पिता के उम्र के टीचर के प्यार में पड़ गई और उन्हें प्रपोज़ कर दिया। पाक में एक 20 वर्ष की छात्रा को अपने ही 52 वर्ष के टीचर से प्यार हो गया। पहले तो टीचर को उसका ये प्रपोज़ल अजीबोगरीब लगा लेकिन अगले सप्ताह ही उन्हें भी अपनी शागिर्द से प्यार हो गया और एक अनोखी प्रेम कहानी चल पड़ी, जो विवाह के साथ ही मुकम्मल हो गई।
20 की ज़ोया का दिल 52 वर्ष के साजिद पर आया
पाकिस्तानी यूट्यूबर सैयद बासित अली ने एक और अनोखी लव स्टोरी दुनिया के सामने रखी है। ये कहानी 20 वर्ष की बी कॉम की छात्रा ज़ोया और उनके 52 वर्ष के टीचर साजिद अली की है। ज़ोया स्वयं बताती हैं कि पहले उनके टीचर को उनसे प्यार नहीं था लेकिन उन्होंने तब इसके बारे में पूछा, जब स्वयं ज़ोया ने उन्हें कॉलेज में ही प्रपोज़ कर दिया। हालांकि पहले साजिद ने इस प्रपोज़ल को रिजेक्ट कर दिया था क्योंकि दोनों की उम्र के बीच 32 वर्ष का फासला था। एक सप्ताह का समय मांगने के बाद उन्हें एहसास हो गया कि वे ज़ोया से प्यार करते हैं।
रिश्तेदारों को था संबंध पर ऐतराज़
चूंकि रिश्ता बेमेल था, ऐसे में दोनों ही परिवारों को आपत्ति हुआ। साजिद के घरवालों को लगता था कि वो ज़ोया के मुकाबले अधिक ही हैंडसम हैं। साजिद को ज़ोया का पकाया हुआ खाना और चाय काफी पसंद है। अभी ये कपल अमेज़ॉन के एफबीए होलसेल प्रोग्राम का हिस्सा बनकर लाखों रुपये महीने में कमा रहा है। वैसे आपको बता दें कि पाक में ऐसी शादियों की कमी नहीं है। इससे पहले एक 55 वर्ष के शख्स फारूक़ अहमद से से 18 वर्ष की लड़की मुस्कान ने विवाह कर ली थी।