डॉगी ने अपने दिव्यांग मालिक को कराई ऐसी सैर, देख आप कह उठेंगे OMG...

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप हैरान हो जाएंगे। इस वीडियो में डॉगी की सहानुभूति और दरियादिली देखने लायक है। वीडियो देख यूजर डॉग की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं। वाकई में ये वीडियो दिल को छूने वाला है। इस वीडियो में साफ़ देखा जा रहा है कि एक वृद्ध व्यक्ति की टांग टूटी है और वह बैसाखी के सहारे मॉर्निंग वॉक (सुबह की सैर) पर निकला है। उस समय वृद्ध व्यक्ति के साथ उसका डॉगी भी है जो उस वृद्ध व्यक्ति का सहारा और प्यारा भी है।
डॉगी अपने मालिक की स्थिति से अवगत है। वह चाहता है कि मालिक के दुःख दर्द को बांटें, लेकिन इसमें वह सफल नहीं हो रहा है। ऐसे में वह महज वृद्ध व्यक्ति के साथ रहकर उसका सहारा बन रहा है। हालांकि, वीडियो देख ऐसा प्रतीत होता है कि डॉगी अपने मालिक के दुःख को बांटने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। वीडियो में वृद्ध व्यक्ति पैदल पथ पर बैसाखी के सहारे चल रहा है। वहीं, डॉग भी कदम चाल मिलाते हुए अपने मालिक की वाकिंग स्टाइल को कॉपी कर चल रहा है। इस दौरान डॉगी अपने एक पैर को हवा में लहराता हुआ चल रहा है। इससे न केवल डॉगी की चलने की स्पीड कम हो जाती है, बल्कि महसूस होता है कि डॉगी की भी टांग टूटी है।
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने सोशल मीडिया ट्विटर पर अपने अकांउट से शेयर किया है। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 12 हजार बार देखा गया है। वहीं, 1 हजार से अधिक लोगों ने पसंद किया है। जबकि, कुछ लोगों ने कमेंट कर डॉगी की खूब तारीफ की है ।