हाथ-पैर बांधकर गन्ना सेंटर के चौकीदार की हत्या,फैली सनसनी

शाहजहांपुर: कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में बीती रात गन्ना सेंटर पर चोरों ने गन्ना सेंटर के चौकीदार को हाथ पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस कर हत्या कर दी। चौकीदार की हत्या करने के बाद चोर गन्ने की भरी ट्राली लेकर फरार हो गये। पुलिस हत्या के मामले को लेकर जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना सदर बाजार क्षेत्र के शहवाज नगर के मोहल्ला नई बस्ती का है। जहाँ चोरों ने गन्ना सेंटर के चौकीदार 55 वर्षीय रामनाथ के हाथ पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस कर हत्या कर दी गई है। वहीं हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने मौके पर पहुंच कर जांच की है। उन्होंने बताया है। कि प्रथम दृष्टया जो चौकीदार है, उसकी चोरों के साथ ट्रॉली ले जानें को लेकर हाथा पाई हुई होगी। जिसके बाद उक्त लोगों ने चौकीदार की हत्या कर दी गई है। पुलिस हत्या के मामले को लेकर जांच में जुट गई है।