लखनऊ से बिहार जाने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ी, 25 फरवरी से दो मार्च तक निरस्त रहेंगी कई ट्रेनें

उतरेटिया से ट्रांसपोर्टनगर डबल लाइन के लिए नान इंटरलाकिंग के चलते जनता एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें एक सप्ताह के लिए निरस्त हो गई हैं। अब बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए भी अगले कुछ दिन मुश्किल भरे हो सकते हैं। रेलवे सोनपुर रेल मंडल के बछवारा स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग करेगा। जिस कारण बिहार जाने वाली कई ट्रेनें निरस्त होंगी। कुछ ट्रेनों के रूट बदले जाएंगे।
नान इंटरलाकिंग के कारण सहरसा से 26 व 28 फरवरी को चलने वाली 02553 सहरसा-नई दिल्ली बरौनी सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल निरस्त होगी। जबकि नई दिल्ली से 27 फरवरी से एक मार्च तक 02554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली सुपरफास्ट स्पेशल निरस्त होगी। इसी तरह ट्रेन 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल 26 फरवरी को रद्द होगी। वहीं कामाख्या से 28 फरवरी को चलने वाली 09306 कामाख्या-डा. अंबेडकरनगर स्पेशल निरस्त होगी।
इसी तरह भागलपुर से एक मार्च को ट्रेन 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल नहीं चलेगी। वहीं डॉ.अंबेडकर नगर से 25 फरवरी को 09305 डा. अंबेडकरनगर-कामाख्या स्पेशल नहीं आएगी। ग्वालियर से 24 फरवरी से एक मार्च तक चलने वाली 04185 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल समस्तीपुर स्टेशन पहुंचकर निरस्त हो जाएगी। यह ट्रेन बरौनी नहीं जाएगी। इसी तरह बरौनी से 25 फरवरी से दो मार्च तक चलने वाली 04186 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल समस्तीपुर से लखनऊ की ओर रवाना होगी। ग्वालियर से दो मार्च को चलने वाली 04185 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल छपरा से समस्तीपुर के बीच 20 मिनट रोकी जाएगी। वहीं दो मार्च को ग्वालियर से चलने वाली 04185 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल छपरा से समस्तीपुर के बीच 20 मिनट तक रोकी जाएगी।