टी-20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 के मुकाबले जारी

टी-20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 के मुकाबले जारी

टी-20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 के मुकाबले जारी हैं. 30 अक्टूबर को दिन का तीसरा मैच पर्थ में भारत-साउथ के बीच चल रहा है. इस बीच कुछ फैंस स्टेडियम में पाक का झंडा लेकर पहुंचे. दरअसल, इसके पीछे एक अहम वजह है और वो पॉइंट्स टेबल पर बनने वाली समीकरण. चलिए, इस बारे में तफ्सील से जानते हैं.

साउथ अफ्रीका के विरूद्ध मैच जीत जाने पर वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हिंदुस्तान की दावेदारी मजबूत हो जाएगी. इधर, साउथ अफ्रीका भी इस मैच को जीत कर ग्रुप-2 के पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर आना चाहेगी. ऐसे में दोनों ही टीमों के फैंस अपनी-अपनी टीम के जीतने की आस लगाए बैठे होंगे. सोशल मीडिया पर हिंदुस्तान और पाक के फैंस दिलचस्प कमेंट्स कर रहे हैं.

टी-20 वर्ल्ड कप में पॉइंट्स टेबल का गणित…

पाकिस्तान का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को हिंदुस्तान के विरूद्ध था. पाक टीम 4 विकेट से हार गई.

पाकिस्तान का दूसरा मैच जिम्बाब्वे से था. पाक यहां महज 1 रन से अंतिम बॉल पर हार गया.

इन दो हार के बाद ग्रुप-2 की पॉइंट टेबल में 0 अंक और -0.05 नेट रन दर के साथ पाक 5वें नंबर पर था.

30 अक्टूबर को पाक ने नीदरलैंड के विरूद्ध अपना तीसरा मैच खेला. 6 विकेट से जीत दर्ज की. अब पाक 2 अंकों और +0.765 नेट रन दर के साथ अब भी 5वें नंबर पर है.

 

एक और समीकरण समझिए

30 अक्टूबर को ही बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 3 रन से हरा दिया. अब बांग्लादेश 4 अंक और -1.533 रन दर के साथ दूसरे नंबर पर आ गई है. अब प्रश्न ये है कि पांचवें नंबर पर होते हुए और हिंदुस्तान के जीतने से पाक टीम कैसे सेमीफाइनल में पहुंचेगी.

दरअसल, ग्रुप-1 और ग्रुप-2 दोनों की टॉप-2 टीमों को सेमीफाइनल खेलने का मौका मिलेगा. यदि हिंदुस्तान साउथ अफ्रीका के विरूद्ध ये मैच जीत लेगी तो 6 अंकों के साथ ग्रुप-2 के पॉइंट टेबल में नंबर-1 पर काबिज हो जाएगी. वहीं, साउथ अफ्रीका नीचे खिसक जाएगी.

नेट रन दर के आधार पर पाक ग्रुप-2 की टॉप-2 टीमों में शामिल हो सकती है. बशर्ते वो बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के विरूद्ध सुपर-12 के अपने अगले दोनों मैचों में जीत हासिल करे.

अगर हिंदुस्तान ये मैच साउथ अफ्रीका से हारता है तो ऐसे में साउथ अफ्रीका और हिंदुस्तान सेमीफाइनल में अपनी स्थान बना सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि हिंदुस्तान के विरूद्ध मैच जीतने पर साउथ अफ्रीका 5 अंक के साथ ग्रुप-2 के पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर होगी और उसका नेट रन दर (वर्तमान +5.2) भी सभी टीमों से बेहतर होगा. साउथ अफ्रीका के अगले 2 मुकाबले पाक और नीदरलैंड से है. इनमें से कोई भी एक मुकाबला जीतने पर साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. यही वजह है कि पाकिस्तानी फैंस इस मैच में हिंदुस्तान की जीत की दुआ मांग रहे हैं.

कैसे सेमीफाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया

30 अक्टूबर को हिंदुस्तान साउथ-अफ्रीका के विरूद्ध सुपर-12 का अपना तीसरा मैच खेल रही है. इस मैच को जीतने पर हिंदुस्तान पॉइंट टेबल में टॉप पर होगा. इसके बाद हिंदुस्तान को बांग्लादेश और जिम्बाब्वे से 1-1 मैच खेलना होगा. इन मैच में से कोई भी एक मैच जीत लेने पर हिंदुस्तान सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. लेकिन यदि हिंदुस्तान साउथ अफ्रीका के विरूद्ध ये मैच हारता है तो टीम इण्डिया के सेमीफाइनल में पहुंचने का क्या रास्ता होगा? सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हिंदुस्तान को अपने बचे हुए दोनों मैचों को जीतना ही होगा.