ट्रोल हुई Virat Kohli की RCB, 14.25 करोड़ में बिकने वाले Glenn Maxwell बुरी तरह फ्लॉप

क्राइस्टचर्च: IPL 2021 की नीलामी में 14.25 करोड़ की मूल्य में बिकने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को उनके फ्लॉप प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। न्यूजीलैंड की धरती पर खेली जा रही टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) केवल एक रन बनाकर आउट हो गए।
न्यूजीलैंड के विरूद्ध इस टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 53 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा है। ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को उनके बेकार प्रदर्शन के कारण ट्रोल किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त फैंस RCB की टीम पर भी निशाना साध रहे हैं, जिन्होंने 14.25 करोड़ रुपये की बड़ी मूल्य पर मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को खरीदा है।
Josh Philippe 2(3)
Maxwell 1(5)
Daniel Sams 4-0-40-2
Adam Zampa 3-0-20-0
Kane Richardson 4-0-42-0
Kyle Jamieson 3-0-32-1
Daniel Sams 4-0-40-2
K.Richardson 4-0-42-0
Josh Philippe 2(3)
Maxwell 1(5)
Philippe: 2(3)
Maxwell: 1(5), 0-9(1)
Sams: 1(3), 2-40(4)
Zampa: 13*(8), 0-20(3)
K Richardson: 5(5), 0-42(4)
Jamieson: 1-32(3)
न्यूजीलैंड के विरूद्ध इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल, डेनियन सैम्स और केन रिचर्ड्सन का प्रदर्शन इतना बेकार रहा कि ट्विटर पर फैन्स ने आरसीबी को जमकर ट्रोल करना प्रारम्भ कर दिया। ग्लेन मैक्सवेल को आरसीबी ने 14.25 करोड़ में खरीदा था, जबकि आरसीबी ने केन रिचर्ड्सन को रिटेन किया था।
डेनियल सैम्स को आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड किया था। रिचर्ड्सन ने चार ओवर में बिना किसी विकेट के 42 रन लुटाए, जबकि डेनियल सैम्स ने 4 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट झटके। स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल 1 रन बनाकर आउट हो गए।
वहीं, IPL नीलामी में नहीं बिकने पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कोंवे ने अपना गुस्सा ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध पहले टी-20 में तूफानी पारी खेलकर निकाला है।
डेवोन कोंवे ने ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध पहले टी-20 में 59 गेंदों में नाबाद 99 रन बनाकर सभी टीमों को यह सोचने पर विवश कर दिया है कि कहीं उनसे कोई चूक तो नहीं हो गई। कोंवे की पारी में 10 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।