इन बर्थडे मैसेज से अपने स्पेशल फ्रेंड को करें विश

इन बर्थडे मैसेज से  अपने स्पेशल फ्रेंड को करें विश

जन्मदिन हर किसी के लिए खास होता है. इससे फर्क नहीं प‌‌ड़ता कि कोई आदमी अपना बर्थडे सेलिब्रेट करता है या नहीं लेकिन हर कोई विशेज की आशा तो करता ही है. आप बर्थडे विश करके किसी का दिन भी खास बना सकते हैं. बर्थडे विश करने के लिए आपको किसी फैंसी अरेंजमेंट की आवश्यकता नहीं है बल्कि आप एक प्यारे से मैसेज के साथ भी किसी कोई भी बर्थडे विश कर सकते हैं. इससे न केवल उन्हें आपकी लाइफ में एक छोटा-सा पार्ट बनकर अच्छा लगेगा बल्कि इससे उनके चेहरे पर मुस्कान भी आ जाएगी. 

जन्मदिन के शुभ अवसर पर,
भेंट करूं क्या उपहार तुम्हें,
बस इसे ही स्वीकार कर लेना,
लाखों लाखों प्यार तुम्हें,
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामना तुम्हें… 

प्यार से भरी खुशियाँ मिले आपको,
खुशियों से भरे पल मिले आपको,
कोई गम न हो आपके जीवन में
ऐसा आने वाला कल मिले आपको !
हैप्पी बर्थडे 

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको,
मैं तो कुछ दे नहीं सकता, देने वाला लंबी उम्र दे आपको !
जन्मदिन हार्दिक शुभकामनाएं

हर लम्हा आपके होठों पर मुस्कान रहें,
हर ग़म से आप अनजान रहें,
जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िन्दगी,
हमेशा आपके साथ वो आदमी रहे.

बुलंद रहे हमेशा आपके सितारे,
टलती रहें आपकी सारी बलाएं
इसी दुआ के साथ आपको
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !

दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है,
तुम ना ठीक पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है,
पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है!!