जो बाइडेन की टीम में भारतीय को मिला स्थान, नीरा टंडन को बजट विभाग का जिम्मा

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन की टीम में भारतीय को स्थान मिली है। जो वाइडेन ने भारतीय मूल की अमेरिकी नीरा टंडन को व्हाइट हाउस में टॉप पॉजिशन पर प्रबंधन एवं बजट ऑफिस निदेशक (Director of Office of Management and Budget) के तौर पर नामित किया है।
इस नियुक्ति को सीनेट से पुष्टि मिलनी बाकी है। यदि सीनेट इस नियुक्ति पर अपनी मुहर लगा देती है तो 50 वर्षीय नीरा टंडन व्हाइट हाउस में इतने बड़े पद पर बैठने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी महिला होंगी। इसके साथ ही वो ऐसी प्रथम महिला होंगी जो श्वेत नहीं होगी और इस पद पर आसीन होंगी। इस पद पर नीरा टंडन के पास बाइडेन प्रशासन का बजट संभालने का जिम्मा होगा। बता दें कि कोविड-19 महामारी के बाद अमेरिका के हेल्थ केयर के क्षेत्र में बड़ी चुनौतियां है। नीरा टंडन के सामने बजट, नौकरी, अंतर्राष्ट्रीय अनुदान के बीच तालमेल बिठाने की चुनौती होगी।
इस पद पर उन्हें बजट बनाने और उसे कार्यान्वित करने, सरकारी स्वीकृति दिलाने, सरकारी बाधाओं को पास कराने और राष्ट्रपति ऑफिस से समन्वय बिठाने की जिम्मेदारी होगी। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि टंडन वर्तमान में वामपंथी झुकाव वाले 'सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस की प्रमुख कार्यकारी ऑफिसर हैं। इसके अतिरिक्त वे अमेरिकन प्रोग्रेस एक्शन फंड की भी CEO हैं।