कुछ वस्तुओं को दान करना आपके जीवन में परेशानियां लाता है ,आइए जानते हैं क्या हैं वो चीजें

हमारे राष्ट्र में दान को बहुत महत्व दिया जाता है. हमारे पूर्वज मनीषियों ने दान का धर्म के साथ अटूट संबंध जोड़कर उसे आवश्यक धर्म-कर्तव्य घोषित किया था. अपनी आमदनी का एक अंश दान के रूप में खर्च करना जरूरी माना है. पूर्वजों की मानें तो दान एक प्रकार का त्याग है जो भविष्य में आने वाली खुशियों का बदं दरवाजा खोलता है लेकिन दूसरी परंपराओं की तरह ही दान की परंपरा में भी गुनाह होते हैं.
दान का सदुपयोग न होकर दुरुपयोग अधिक होने लगा है. बोला जाता है मनुष्य का किया हुआ दान कभी न कभी उसके दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल देता है दान से मन को शांति भी प्राप्त होती है. शास्त्रों की मानें तो किसी जरूरतमंद आदमी को कुछ दान देने या करने से जीवन में कई तरह की समस्याओं से मुक्ति मिलती है लेकिन कई बार ऐसा होता है आदमी नासमझी में ऐसी वस्तुओं को दान कर देता है जो फायदा नहीं गुनाह और नुकसान पहुंचाती हैं. जानकारों की मानें, तो कुछ वस्तुओं को दान करना आपके जीवन में परेशानियां लाता है. आइए जानते हैं क्या हैं वो चीजें.
झाडू का दान
घर में झाडू को लक्ष्मी का दर्जा दिया जाता है. कहते हैं झाड़ू दान करने से लक्ष्मी गर में वास नहीं करती, शास्त्रों की मानें तो रविवार को झाड़ू खरीदना भी अशुभ होता है.
खराब खाने का दान कर देगा आपको बर्बाद
अन्नदान शास्त्रों में सबसे बड़ा दान बताया गया है लेकिन अन्नदान करते समय आप ध्यान रखें कि और कभी खराब खाना दान ना करें. यदि आप स खराब खाने का दान कर रहे है तो इसका आपके जीवन पर गलत असर पड़ता है इसमें कोई दो राय नहीं कि ख़राब खाना जहर के समान होता है.
धारदार हथियार का दान
हमेशा बोला जाता है दान वही चीज करनी चाहिए को किसी की जरुरत को पूरा करे. ध्यान रखें कभी भी दान करें तो उसमें कोई हथियार जैसे चाकू, छुरा तलवार या कोई अन्य धारदार चीजे नहीं होनी चाहिए. ऐसे दान से आपके शत्रु बनते हैं और हमेशा परेशान रहते हैं.
स्टील के बर्तन का दान
स्टील के बर्तन दान करना भी गलत बताया गया है. इससे आपके और दान पाने वाले के आपसी संबंध खटाई में पड सकते है और ऐसी इसे दान करने से रोजगार में भी कमी आती है.