सोमवार को ये तीन शेयर भर सकते हैं निवेशकों की झोली

सोमवार को ये तीन शेयर भर सकते हैं निवेशकों की झोली

शेयर बाजार में निवेशकों के लिए शेयर को चुनना काफी बड़ा टास्क होता है यदि बेहतर स्टॉक शेयर बाजार में चुन लिए जाए तो निवेशकों को अच्छा फायदा कमाने से कोई नहीं रोक सकता है वहीं चार्ट और टेक्निकल एनालिसिस की सहायता से भी शेयर चुनने में सरलता हो सकती है अब शेयर बाजार में तीन शेयरों में बुलिश पैटर्न बनता हुआ दिखाई दे रहा है, जिनमें सोमवार को एक्शन देखने को मिल सकता है Chartink.com पर उपस्थित स्क्रीनर्स अगले दिन के लिए बुलिश स्टॉक की जानकारी देता है अब Chartink.com के अनुसार तीन शेयर आने वाले व्यवसायी दिन में बुलिश हो सकते हैं इसमें CUMMINSIND, NTPC और SIEMENS शामिल है

CUMMINSIND

CUMMINSIND शेयर को देखा जाए तो यह अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुका है 28 अक्टूबर को भी इस शेयर में तेजी देखने को मिली थी 28 तारीख को शेयर का एनएसई पर लो प्राइज 1253.20 रुपये और हाई प्राइज 1297.40 रुपये रहा वहीं इस शेयर ने 1297 रुपये पर क्लोजिंग दी थी साथ ही शेयर का 52 वीक हाई और ऑल टाइम हाई प्राइज 1297.40 रुपये है इसके अतिरिक्त इसका 52 वीक लो प्राइज 842 रुपये रहा है

NTPC

इसके अतिरिक्त NTPC के शेयर में भी उछाल देखने को मिला है शेयर का 28 अक्टूबर को एनएसई पर लो प्राइज 169.90 रुपये है और हाई प्राइज 174.70 रुपये रहा वहीं शेयर ने 174.20 रुपये पर क्लोजिंग दी इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइज 176.15 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 119.10 रुपये रहा है

SIEMENS

वहीं SIEMENS में भी तेजी देखने को मिली है 28 अक्टूबर को SIEMENS का एनएसई पर लो प्राइज 2870.05 रुपये रहा और इसका हाई प्राइज 2927 रुपये रहा है वहीं शेयर ने 2918 रुपये के रेट पर क्लोजिंग दी हैसाथ ही शेयर का 52 वीक हाई प्राइज 3138.50 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 2021 रुपये है