रिगजिन चोरोल लद्दाख क्षेत्र से भारतीय सेना की होगी पहली महिला अधिकारी

रिगजिन चोरोल लद्दाख क्षेत्र से भारतीय सेना की होगी पहली महिला अधिकारी

शनिवार को चेन्नई में ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) से पास होने वाले 151 जेंटलमैन कैडेट और 35 स्त्री कैडेटों में एक विधवा थीं, जो लद्दाख क्षेत्र से इंडियन आर्मी की पहली स्त्री अधिकारी होंगी रिगजिन चोरोल के पति रिगजिन खंडप लद्दाख स्काउट्स की जेडांग सुंपा बटालियन में एक राइफलमैन थे खंडप की मृत्यु ड्यूटी के दौरान एक हादसा में हो गई थी खंडप लद्दाख स्काउट्स में थे और आर्मी ऑफिसर बनना चाहते थे

TOI के मुताबिक रिगजिन चोरोल ने बोला कि वह घटना के बाद से ही सेना में शामिल होना चाहती थीं, क्योंकि उनके पति चाहते थे की चोरोल भी सेना में जाएं उन्होंने बोला कि यह उनके सपने को साकार करने जैसा है अर्थशास्त्र में ग्रेजुएट चोरोल अपने बच्चे को एक गौरवपूर्ण वातावरण प्रदान करना चाहती हैं वह कहती हैं कि मैं अपने 11 महीने के बेटे को ट्रेनिंग को दौरान काफी याद करती थी उन्होंने अपने बेटे को पकड़ते हुए बोला कि मुझे विश्वास है कि आज मेरे पति होते तो उन्हें गर्व होता

आर्मी में शामिल होने के उनके निर्णय को जानने के बाद सेना की उत्तरी कमान के वरिष्ठ ऑफिसरों ने उनसे मुलाकात की और उनका उत्साहवर्धन किया आर्मी कोर के एक सोशल मीडिया हैंडल ने दिसंबर 2021 में चोरोल के बारे में पोस्ट किया था पोस्ट में लिखा था कि हम रिगजिन चोरोल को शुभकामना देते हैं, जो लद्दाख में दृढ़ संकल्प की मिसाल बन गई हैं वह जल्द ही ओटीए चेन्नई में शामिल होंगी और भारतीय सेना की पहली लद्दाखी स्त्री अधिकारी होंगी

वहीं हरवीन कौर कहलों जालंधर के एक निजी विद्यालय में शिक्षिका थीं, जब उनके पति कैप्टन कंवलपाल सिंह कहलों की मौत हो गई उन्होंने बोला कि मेरे पति ने सेना में शामिल होने के मेरे उत्साह को प्रोत्साहित किया था मैं उनके सपने को साकार करना चाहती थी अन्य कैडेटों में उच्चतम न्यायालय के एक वकील और दो भाई-बहन थे, जिन्होंने आईटी की जॉब छोड़ दी थी नाइजीरिया सहित अन्य राष्ट्रों से 28 स्त्री कैडेट और आठ पुरुष कैडेट थे